अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्राला से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा वेंटीलेटर पर
सानौधा थाना के शाहपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब युवक शाहपुर से अपने गांव मगरोन लौट रहे थे। रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ा ट्राला उन्हें नजर नहीं आया और वह तेज रफ्तार में उससे टकरा गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राला जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया। वहीं मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। मंगलवार को नाराज परिजन व ग्रामीण शाहपुर चौकी पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन पुलिस को सौंपा।
पुलिस के अनुसार मगरोन गांव निवासी करीब 30 वर्षीय आकाश खान शाहपुर में कपड़े की दुकान चलाता है। सोमवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर वह कर्मचारी 20 वर्षीय जयसिंह को साथ लेकर बाइक से अपने गांव के लिए निकला था। शाहपुर बस्ती से बाहर निकलते ही कुछ ही दूरी पर एक पुराना ट्राला सड़क पर खड़ा था, जिससे बाइक सवार टकरा गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया, वहीं जयसिंह को गंभीर हालत में बीएमसी रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि जयसिंह की मौत की भी अफवाह उड़ गई थी, लेकिन उसका अभी बीएमसी में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक है, जिसे डॉक्टर्स ने वेंटीलेटर पर रखा है।
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक जिस ट्राले से टकराए हैं, वह दमोह से पुलिया डालने शाहपुर आया था। ट्राला काफी पुराना है, जिस पर न तो रंग बचा है और न ही उसमें रेडियम या कोई अन्य रिफ्लेक्टर लगे थे। यही कारण है बाइक सवारों को वह नजर नहीं आया। बाइक सवारों की रफ्तार भी तेज थी, क्योंकि टक्कर से बाइक का अगला पहिया ही बॉडी से अलग हो गया है। पुलिस ने चालक सोनू को हिरासत में ले लिया है।