आज महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया, कैसे होगी चार पहर की पूजा, जान लें सारे शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा पर्व है. आज फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. माना जाता है कि इसी दिन शिवलिंग प्रकट हुआ था और शिव-पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को सारे सुख प्राप्त होते हैं, कोई संकट उसे छू नहीं पाता है. महाशिवरात्रि पर व्रत, पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक, मंत्र-जप और रात्रि जागरण करने का विशेष महत्व होता है. लेकिन आज महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया भी रहेगा. ऐसे में भगवान शिव की पूजा करने के लिए कौन से मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेंगे, जानिए.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया भी रहने वाला है. 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर सुबह 11:08 मिनट पर भद्रा काल शुरू होगा और रात 10:05 मिनट तक रहेगा. लेकिन इसका महादेव की पूजा-अर्चना पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं, उनकी पूजा पर भद्रा कोई प्रभाव नहीं डाल सकती है. लिहाजा पूरे दिन निश्चिंत होकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें. जबकि भद्रा काल को किसी भी शुभ कार्य और पूजा-अनुष्ठान के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
महाशिवरात्रि पर 4 पहर की पूजा के शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि का हर लम्हा भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए शुभ होता है लेकिन शिव जी की पूजा के लिए निशिता काल का समय सर्वश्रेष्ठ माना गया है. साथ ही महाशिवरात्रि की रात चारों पहर में शिव जी की पूजा की जाती है, जानिए आज महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए 4 पहर के शुभ मुहूर्त क्या हैं –
महाशिवरात्रि पूजा का निशिता काल मुहूर्त – महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल का समय 26 और 27 फरवरी की मध्यरात्रि को 12:09 मिनट से लेकर 12:59 मिनट तक रहेगा.
पहले पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त – वहीं प्रथम प्रहर पूजन का समय शाम 6:19 मिनट से लेकर रात 9:26 मिनट तक रहेगा.
दूसरे पहर की पूजा का मुहूर्त – दूसरा पहर की पूजा रात 9:26 मिनट से अर्धरात्रि 12:34 मिनट तक,
तीसरे पहर की पूजा का मुहूर्त – मध्यरात्रि 12:34 मिनट से सुबह 3:41 मिनट तक
चौथे पहर की पूजा का मुहूर्त – 27 फरवरी की तड़के सुबह 3:41 मिनट से 6:48 मिनट तक.