भोपाल के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कई वाहन खाक, दमकल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि इसकी लपटें 20 फीट तक ऊंची उठती रहीं, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 10 से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हादसे में एक लोडिंग ऑटो और कई बाइकें जलकर खाक हो गईं, जबकि फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, लाखों के नुकसान का अनुमान

फैक्ट्री में आग लगने की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

दमकलकर्मियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगजनी की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ से दमकलकर्मियों को बुलाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी है, लेकिन कैमिकल फैक्ट्री होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।

आसपास के इलाके में दहशत

तेज लपटों और धुएं के गुबार से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की दुकानों और फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग को जल्द से जल्द काबू में करने की कोशिशें जारी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.