ग्वालियर में ममेरे भाई के दोस्त ने नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर 5 दिन तक किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior district) में एक 17 साल की नाबालिग छात्रा (17 year old minor student) के साथ उसके ममेरे भाई के दोस्त (cousin’s friend) ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी से छात्रा की मुलाकात ममेरे भाई की शादी में दो साल पहले हुई थी। इस दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई। आरोपी ने छात्रा को उसके साथ बनाए रील, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा को मिलने के लिए झांसी बुलाया। आरोपी ने झांसी में छात्रा को पांच दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह छात्रा आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची।
छात्रा ने मामले की सूचना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें नाबालिग 12वीं की स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने ग्वालियर आई थी। वहां पर मामा के बेटे का दोस्त विशाल खटीक निवासी कैलिया जालौन आया था। आरोपी से छात्रा की दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। वह कभी कभी उससे मिलने आता था।
छात्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, कभी कभी वह मामा के घर जाती तो उनकी मुलाकात होती थी। दोनों साथ में फोटो खिचवाते और रील बनाते थे। करीब एक साल पहले उनका विवाद हो गया था। छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। 10 दिन पहले आरोपी विशाल का छात्रा के मोबाइल पर कॉल आया था। उसने उसे मिलने के लिए कहा जिस पर छात्रा ने इनकार कर दिया था। हालांकि जब छात्रा ने इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि यदि वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसके साथ बनाई रील, वीडियो और तस्वीरों को वायरल कर देगा।
इस धमकी की वजह से पीड़िता घबरा गई। वह ट्रेन से झांसी पहुंची तो विशाल उसे एक मकान में ले गया और पांच दिन बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह से वह वहां से भाग निकली और थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।