Share Market: 10 दिन की गिरावट के बाद बाजार ने ली राहत की सांस, क्या आपके पैसे हुए रिकवर?

लगातार 10 दिन की भारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है. घरेलू शेयर बाजार में आज 10 कारोबारी सत्र की गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आया. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। दोनों ही इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

यही नहीं बहुत समय बाद आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. मेटल इंडेक्स करीब 4% चढ़कर बंद हुए. एनर्जी, IT, ऑयल & गैस इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. वहीं पावर, PSU और ऑटो शेयरों में जमकर खरीदारी हुई. बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंक उछलकर 73,730.23, एनएसई निफ्टी 254.65 अंक की बढ़त के साथ 22,337.30 अंक पर बंद हुआ. लेकिन क्या बाजार की तेजी में आपके पैसे रिकवर हुए हैं?

कितनी हुई कमाई?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज मामूली बढ़त लेकर 73,005.37 पर खुला बाजार बंद होते होते ये 900 अंक तक चढ़ चुका था और 73,730 के स्तर पर बंद हुआ. ऐसे में BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 8 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया है यानी निवेशकों ने 10 दिन की गिरावट के बाद 8 लाख करोड़ की कमाई कर डाली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.