दूध बांटने जा रहे वृद्ध को तेज़ रफ्तार कंटेनर ने रौंदा, मौके पर मौत
जबलपुर। अंधमूक बायपास के समीप बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दूध बांटने जा रहे साइकिल सवार को तेज़ रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को भागने से पहले ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
धनवंतरी नगर चौकी पुलिस के अनुसार, मृतक सुदर्शन सिंह लोधी, निवासी पिंडरई (भेड़ाघाट), रोज़ाना की तरह सुबह करीब 7:30 बजे साइकिल से दूध बांटने निकले थे। अंधमूक चौराहे की क्रॉसिंग पर जैसे ही वे पहुंचे, तभी ट्रक (क्रमांक HR 55 AL 8623) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध की साइकिल कंटेनर के पिछले टायर में फंस गई और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
तेज़ रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा
यह दुर्घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि सड़क पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही कितनी जानलेवा साबित हो सकती है। क्या प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्ती बरतेगा या सड़क हादसों का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा?