ललित मोदी की बढ़ी मुश्किलें: वानुअतु की नागरिकता रद्द…PM जोथम ने पासपोर्ट कैंसिल करने का दिया आदेश

Lalit Modi Citizenship Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। वानुअतु की सरकार ने कहा है कि ‘केवल प्रत्यर्पण से बचने के लिए दक्षिण प्रशांत महासागर के देश की नागरिकता नहीं दी जा सकती। सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला…।

जानिए पूरा मामला 
ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में ललित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू किया। BCCI ने ललित को IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया। 2010 में ललित पर IPL में करप्शन 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। 2010 में BCCI ने ललित को सस्पेंड कर दिया।

खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी सहित कई केस  
2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया। ललित लंदन में रह रहा था। उसके खिलाफ IPL में खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी FEMA के उल्लंघन का मामला चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.