गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर IT का छापा: करोड़ों की TAX चोरी की आशंका

IT raid on gutkha factory: Tax evasion worth crores suspected

भोपाल। मध्य प्रदेश में रेड की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने राजधानी भोपाल में गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी है। करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका है। जिस फैक्ट्री में छापा पड़ा उसका डायरेक्टर पूर्व ACS का करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा।

मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। आईटी ने शहर के गोविंदपुर में स्थित राजश्री गुटखा बनाने वाली KAIPAN PAN PRODUCT फैक्ट्री पर दबिश दी। छापे के बाद फैक्ट्री का मैनेजर मौके से भाग निकला। शेख मोहम्मद आरिफ और वैभव पांडे इस फैक्ट्री के डायरेक्टर बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री का डायरेक्टर मध्य प्रदेश के पूर्व एसीएस मोहम्मद सुलेमान के करीबी है। फिलहाल आईटी की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.