BLA ने पाकिस्तान में किया पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक, 120 लोगों को बनाया बंधक; 6 सैनिक मारे गए

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान में ट्रेन का अपहरण कर 120 लोगों को बंधक बना लिया है और इस दौरान 6 सैनिक मारे गए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करने, 120 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। उग्रवादी समूह ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ़ किसी भी सैन्य अभियान के नतीजे में सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

सभी यात्रियों को बंधक बनाया

एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।

एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए BLA ने ऐलान किया कि अगर सेना किसी भी सैन्य अभियान की कोशिश करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना पर होगी।

बलोच सरकार के प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की

बलोच सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने जाफर एक्सप्रेस पर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जाफर एक्सप्रेस क्वेट से पेशावर जा रही थी। हमले के दौरान भारी गोलीबारी हुई। हमले के बाद सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित हुई है। घटनास्थल पर एंबुलेंस को जाते देखा गया है। बीएलए का दावा है कि उसने 400 से ज्यादा लोगों को अगवा किया है।

मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड ने दिया अंजाम

बीएलए ने कहा कि यह हमला उसकी विशेष यूनिट- मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड ने किया है और उसने किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। बयान में कहा गया, किसी भी सैन्य घुसपैठ का जोरदार जवाब दिया जाएगा। हताहतों की पुष्टि करते हुए बीएलए ने कहा कि अब तक छह सैनिक मारे गए हैं, और सैकड़ों यात्री बीएलए की हिरासत में हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने दोहराया कि समूह इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.