भारतीय रेलवे की वैश्विक छलांग: नौकरियों की सौगात और निर्यात में ऐतिहासिक बढ़त

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बीते एक दशक में विकास की नई इबारत लिखी है। बुलेट ट्रेन परियोजना से लेकर रेलवे के आधुनिकीकरण तक, सरकार के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद के बजट सत्र में रेलवे की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारत अब दुनिया के कई देशों को रेलवे कोच, इंजन और मेट्रो बोगियां निर्यात कर रहा है।

रेलवे में लाखों नौकरियां, बिहार को मिली खास सौगात

रेल मंत्री ने संसद में जानकारी दी कि बीते दस वर्षों में रेलवे ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है। बिहार सहित कई राज्यों को इससे विशेष लाभ हुआ है, जहां रेलवे के विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में भर्तियां हुई हैं।

श्रीलंका से फ्रांस तक ‘मेक इन इंडिया’ की धूम

‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय रेलवे अब ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्पेन और रोमानिया सहित कई देशों को कोच और इंजन निर्यात कर रहा है। यह रेलवे की निर्माण क्षमता और गुणवत्ता का प्रमाण है।

विकास की तेज़ रफ्तार: बुलेट ट्रेन की तैयारी

भारतीय रेलवे न केवल सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों का विस्तार कर रहा है, बल्कि देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी तेजी से आगे बढ़ा रहा है। रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत ट्रैक, इंजन और कोच अपग्रेड किए जा रहे हैं, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और तेज़ हो सके।

भारतीय रेलवे की यह तरक्की न केवल देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है, बल्कि भारत को रेलवे निर्माण के क्षेत्र में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.