युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संदीप यादव (29), निवासी ग्राम घुसौर, ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा खड़क सिंह के बेटे आकाश यादव (28) ने अपने सोने के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी सबसे पहले आकाश के छोटे भाई अर्जुन यादव को मिली, जिसने संदीप यादव को बताया। मौके पर पहुंचकर संदीप ने देखा कि आकाश फंदे से लटका हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, आकाश शराब का आदी था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।