सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल के रिश्ते का एक और खुलासा, पुलिस ने जुटाए अहम सबूत
सौरभ ने 28 फरवरी को दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम के टेरेस पर मुस्कान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। पार्टी में दंपती, बेटी पीहू के अलावा मुस्कान के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।
होटल स्वामी गौरव नारंग के अनुसार, छह लोग और चार बच्चे जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे। मुस्कान और सौरभ ने बार में वोदका पीकर म्यूजिक सिस्टम पर डांस किया था। परिवार के सदस्यों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई थी। रात करीब दस बजे तक पार्टी चली थी।
होटल के स्टाफ का कहना है कि शराब की चुस्की के साथ सौरभ-मुस्कान एक दूसरे के गले मिल रहे थे। साहिल शुक्ला को नहीं बुलाया गया था। पार्टी के बाद इसे लेकर मुस्कान और सौरभ में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि होटल से जाने के बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल के संग उसके घर पर जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
सौरभ के स्वजन से मिलने वाले लोगों को शनिवार को भी तांता लगा रहा। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद अनिल वर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविंद अरोड़ा, राकेश गौड, पार्षद अरुण मचल, अजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
पीड़ित परिवार ने कहा, हत्याकांड में साहिल और मुस्कान का परिवार भी शामिल है, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में जुटी है। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी को भी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने भी सौरभ के भाई और बहन से बातचीत कर दस दिनों में मुकदमे में आरोप पत्र लगवाने का भरोसा दिया।