एमपी में किन्नरों के आतंक ने ली युवक की जान, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू; असली-नकली पर सवाल

भोपाल: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुआ आदर्श हत्या कांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अब इस मामले में स्थानीय किन्नर समाज के लोग खुलकर सामने आ गये है और वे सभी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किन्नर समाज ने हत्यारे किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फर्जी किन्नरों लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग करी है। उन्होंने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों की पहचान करने के लिए 5000 रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है।

दरअसल किन्नर समाज का यह कहना है कि फर्जी लोग अपराधिक गतिविधियों को किन्नरों के नाम पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनके किन्नर समाज की बदनामी हो रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा, जो भी आदर्श के हत्यारे किन्नरों का पता बताएगा उसको 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसको लेकर किन्नर समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा हुआ था, कि यही असली लूटपाट करने वाले किन्नर हैं, समाज इनको शगुन या बधाई बिल्कुल भी न दे।
किन्नर समाज ने क्या कहा

इस पर किन्नर समाज के प्रतिनिधि मुन्ना नायक और रत्ना नायक ने ट्रेन में सवार उन यात्रियों पर भी प्रश्नचिन्ह खडे किए जो मारपीट की घटना के दौरान मूकदर्शक बनकर इसको देखते रहते है, मुन्ना नायक ने कहा, जब ट्रेन में तीन-चार किन्नर एक युवक को बुरी तरह से मार रहे थे, तब ट्रेन की बोगी में बैठे लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे। इस तरह के मूकदर्शक वाला व्यवहार उससे भी ज्यादा दुखद है।
क्या थी घटना

दरअसल यह घटना 15 मार्च को गंजबासौदा से भोपाल आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इस ट्रेन में कुछ किन्नरों ने आदर्श विश्वकर्मा नामक युवक से पैसे मांगे थे, पैसे न देने पर विवाद बढ़ा और फिर किन्नरों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद में उसका शव गंजबासौदा रेलवे ट्रैक के पास मिला था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था, जिसमें किन्नरों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना पर गंजबासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें खुलासा हुआ है कि मृतक आदर्श के शरीर पर चोट के कई निशान थे, जो उसकी मौत का प्रमुख कारण बने है। इस पर उन्होंने कहा, कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किन्नर समाज की क्या मांगें

किन्नर समाज ने भी मांग की है कि सभी फर्जी किन्नरों पर सख्त कार्रवाई करी जाए, जिससे कि उनकी छवि गलत तरह से बन रही छवि खराब न हो। इस पर उन्होंने कहा कि असली किन्नर केवल शगुन और बधाई लेकर ही अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन फर्जी किन्नर इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर पूरे किन्नर समुदाय को बदनाम ही कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान किन्नर समाज ने स्थानीय प्रशासन से भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:59