रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलकी में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

मृतकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ हादसा?

रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चिकान टोला के रहने वाले पांच दोस्त मंगलवार की रात कार से गोविंदगढ़ की ओर जा रहे थे. अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण अमिलकी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और नीचे गिर गई. हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

मृतकों और घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में कृष खटिक, राज खटिक और राजीव खटिक की मौत हो गई, जबकि ऋषभ रजक और कृष खटिक की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों का उपचार संजय गांधी अस्पताल में जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

16:28