तेंदुए का ओएफके कर्मचारी पर हमला, वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बारूद लेने गए कर्मचारी पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब कर्मचारी मैग्जीन के पास पहुंचा, जहां मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ मौजूद थी। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, शावकों की उपस्थिति के कारण तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने कर्मचारी के पैर पर हमला कर दिया।

हमले में बड़ा नुकसान नहीं, लेकिन सुरक्षा बढ़ाई गई

हमले में कर्मचारी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन घटना के बाद सुरक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया। कर्मचारी सुबोजित रॉय को प्राथमिक उपचार दिया गया, क्योंकि अचानक हुए हमले से उनका बीपी लो हो गया और वे असहज महसूस करने लगे।

सूचना मिलते ही ओएफके सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि घटनास्थल के पास दो तेंदुए के शावक भी मौजूद थे। इसके बाद निर्माणी प्रशासन ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, जिसके तहत रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया।

ओएफके में पहली बार हुआ तेंदुए का हमला

गौरतलब है कि आयुध निर्माणी खमरिया में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी देखी जाती रही है, लेकिन किसी कर्मचारी पर हमला करने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर अपूर्व शर्मा ने बताया कि मादा तेंदुए और उसके शावकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इस घटना के बाद निर्माणी प्रशासन और वन विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:57