शादी के दिखाए सपने, घर बुलाकर बनाए संबंध… लेफ्टिनेंट कर्नल पर महिला कॉन्सटेबल ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के भोपाल में शादी का झांसा देकर महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ संबध बनाने के आरोप में एक लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह के खिलाफ 42 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

FIR के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा. भोपाल पुलिस की महिला सुरक्षा सहायक आयुक्त (Women Safety Assistant Commissioner) निधि सक्सेना ने संपर्क करने पर कहा कि आरोपी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और हमने उसकी यूनिट को मामले के बारे में जानकारी दे दी है.
2012 में पहली बार मुलाकात हुई

निधि सक्सेना ने कहा कि अगर वह पूछताछ के लिए आते हैं तो ठीक है. वरना गिरफ्तारी करनी होगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने और फिर अपने वादे से मुकर जाना रेप की कैटेगरी में आता है. भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल पद पर तैनात शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी पहली मुलाकात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह से 2012 में हुई थी. तब उसने दावा किया था कि वह कुंवारा है और सेना की कैंटीन में तैनात है.
शादी टालनी शुरू कर दी

महिला ने दावा किया कि सैन्य अधिकारी ने 25 दिसंबर 2012 को उसे भोपाल में मौजूद अपने घर बुलाया और शादी का वादा कर उसके साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने बताया कि 2013 में उसे पता चला कि सैन्य अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है. जब उसने वरुण प्रताप सिंह से उसकी शादी के बारे पूछा तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने वाला है. इसके बाद उसने किसी न किसी बहाने से पीड़िता के साथ शादी टालनी शुरू कर दी और अपने माता-पिता के बीमार होने जैसी कहानियां गढ़ने लगा.
मारने की देता था धमकी

तहरीर के मुताबिक पिछले महीने उसे पता चला कि वरुण प्रताप सिंह और महिलाओं के साथ भी संबंध में है और उनसे भी उसने शादी का वादा किया था. जब महिला पुलिस कांस्टेबल ने वर्तमान में आर्मी सर्विस कोर (मैकेनाइज्ड ट्रांसपोर्ट) बटालियन में तैनात वरुण प्रताप सिंह से कॉन्टेक्ट किया और उसके संबंधों के बारे में पूछा, तो उसने बहस करनी शुरू कर दी और कहा कि वह अभी उससे शादी नहीं करेगा. महिला ने बताया कि वरुण ने मुझसे कहा कि अगर मैंने शिकायत दर्ज कराई तो वह मुझे मार देगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:44