जबलपुर में डिप्टी सीएम ने किया ध्वजारोहण: राष्ट्रगान के बाद .परेड की सलामी ली,

जबलपुर. देश-प्रदेश के साथ-साथ संस्कारधानी जबलपुर में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह पुलिस मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि जबलपुर प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली.

मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए. इसके बाद डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकडिय़ां, एनसीसी व स्काउट-गाइड इत्यादि मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया गया.

प्रभारी मंत्री ने दीं शुभकामनाएं

ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से हमारा देश लगातार तरक्की करता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश पूरे विश्व में अपना नाम का परचम लहरा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.