70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ फिल्मों का जलवा, बेस्ट एक्टर से बेस्ट फिल्म तक में मारी बाजी

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर की लिस्ट की घोषणा कर दी गई है. शुक्रवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में ये इवेंट रखा गया, जहां विनर के नाम का ऐलान किया गया. इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ का काफी जलवा देखने को मिल रहा है. जिन भी फिल्मों, स्टार्स और डायरेक्टर के नाम का ऐलान किया जाएगा, उन्हें देश के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा.

नेशल अवॉर्ड्स में दिखा साउथ का जलवा

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार नेशनल अवार्ड में साउथ का जलवा देखने को मिल रहा है. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म भी साउथ सिनेमा की ही है. इतना ही नहीं साउथ ने कई और कैटेगरी में भी जीत हासिल की है. एआर रहमान ने साउथ की ‘पोन्नियिन सेलवन:1’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.

रवि वर्मन ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीता है. आनंद कृष्णमूर्ति ने भी ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड अपने नाम किया है. कांतारा ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम एंटरटेनमेंट के लिए अवॉर्ड जीता.

बॉलीवुड की फिल्मों को मिले ये अवॉर्ड

हिंदी सिनेमा की बात की जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए अरिजीत सिंह ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में पुरस्कार जीता. दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्म ‘उंचाई’ में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड जीता है. अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ को AVGC(एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता.

हरियाणवी फिल्म फौजा ने जीते अवॉर्ड

पवन राज मल्होत्रा ​​ने हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता. डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में हरियाणवी फिल्म फौजा के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड जीता.

विशाल भारद्वाज ने नॉन फीचर फिल्म फुर्सत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार जीता. डायरेक्टर ने कहा, “मैं अपना 9वां राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं. ये हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. एकमात्र पुरस्कार जो सच में मायने रखता है. और इसे जीतना मेरे काम की सबसे बड़ी मान्यता है! इसके लिए जूरी को धन्यवाद. अब मैं दोहरे अंक के लिए प्रयास करने की कोशिश करूंगा.”

विनर के नामों की लिस्ट : –

  • बेस्ट फीचर फिल्म – आट्टम
  • बेस्ट एक्टर – ऋषभ शेट्टी
  • बेस्ट एक्ट्रेस – नित्या मेनन और मानसी पारेख
  • बेस्ट डायरेक्टर – सूरज बड़जात्या
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – नीना गुप्ता
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – पवन मल्होत्रा
  • बेस्ट फीचर फिल्म होलसम एंटरटेनमेंट – कांतारा
  • बेस्ट डेब्यू – फ़ौजा, प्रमोद कुमार
  • बेस्ट मलयालम फिल्म – सऊदी वेल्लाक्का
  • बेस्ट तमिल फ़िल्म – PS1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म – KGF2
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म – कार्तिकेय2
  • बेस्ट हिंदी फिल्म – गुलमोहर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.