जिला अस्पताल की ओपीडी में रात को अज्ञात बदमाशों ने की तोड़फोड़,CCTV खंगाल रही पुलिस
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल के ओपीडी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने ओपीडी और कंप्यूटर कक्ष में घुसकर तोडोफड़ की। वहीं कंप्यूटर से छेड़छाड़ करने की भी संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली टीआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए है।
वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर सुरेंद्र ने कहा कि इस तरह की घटना अस्पताल की छवि को धूमिल करने के लिए जानबूझकर की गई है। जिससे यहां पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल सके। अस्पताल में इस तरह की घटना की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
फिलहाल इस मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि तोड़फोड़ की यह घटना किसने की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।