अदाणी फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कटनी के संयुक्त प्रयास से ग्राम खरखरी में आयोजित किया गया विशाल किसान संगोष्ठी
अदाणी फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कटनी के संयुक्त प्रयास से ग्राम खरखरी में आयोजित किया गया विशाल किसान संगोष्ठी
एसीसी लिमिटेड, अदाणी सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर (सेन्ट्रल), श्री वैभव दीक्षित एवं चीफ़ प्लांट मैनेजर अमेहटा सीमेंट वर्क्स श्री अतुल दत्ता के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास के निर्देशन में स्वास्थ्य, शिक्षा, सतत् आजीविका विकास, सामुदायिक ढांचागत सुदृढ़ीकरण एवं जलवायु सम्बन्धित गतिविधयों पर योजनाबद्ध कार्य किए जा रहें हैं।
बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश के राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार के कुशल नेतृत्व में सतत् आजीविका विकास कार्यक्रम संपादित किये जा रहे है, जिनमें प्रमुखतः वाड़ी विकास कार्यक्रम, सब्जी उत्पादन कार्यक्रम, पशुधन विकास कार्यक्रम, उन्नत कृषि एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रोत्साहन कार्यक्रम, प्राकृतिक खेती, बायोगैस, महिला ग्रामीण संगठनों को मजबूत सूक्ष्म उद्दाम से जोड़ना है व क्षेत्र के किसानों का क्षमता विकास शामिल है।
किसी भी कार्यक्रम की नींव उस कार्यक्रम से जुड़े हितग्राही के क्षमतावर्धन से है। इस दिशा में ही ग्राम खरखरी में विशाल किसान संगोष्ठी का आयोजन अदाणी फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के संयुक्त प्रयासों से किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर आर.पी. बैन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए; साथ ही गांव के प्रतिष्ठित किसान भाई, स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ, कैमोर कृषि उद्यमी किसान उत्पादन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी सहभागी हुए।
किसान संगोष्ठी में प्राकृतिक खेती, एकीकृत कीट प्रबंधन एवं खरीफ की खेती को कीट एवं नुकसान से बचाने हेतु विषयों पर विस्तृत चर्चाएँ की गई। विभिन्न जैव उत्पाद जैसे अग्नाशास्त्र, मथास्त्र, जीवामृत इत्यादि बनाने की प्रक्रिया को भी समझाया गया तथा इनको उपयोग करने की विधि भी समझाई गई। ट्रायकोडरमा का उपयोग अपने खेत पर कैसे किया जाए इस पर भी गहन चर्चा हुई, साथ ही सोलर ट्रैप के माध्यम से बिना कीटनाशक छिड़काव के कीटों की रोकथाम पर डेमो दिखा कर समझाया गया। किसानों ke प्रश्नों के यथोचित जवाब भी दिए गए।
अदानी फाउंडेशन द्वारा किसानों की जानकारी हेतु ‘आजीविका संबंधित’ पांच स्टाॅल लगाए गए थे जिनमें प्राकृतिक खेती संबंधित उत्पाद एवं उनकी जानकारी, एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम की जानकारी, मृदा परीक्षण, सूक्ष्म सिंचाई जिसमें स्प्रिंकलर माइक्रो स्प्रिंकलर ड्रिप सिस्टम एवं रेनगन के सैंपल रखकर किसानों को समझाया गया।
परियोजना के सिविल इंजीनियर श्री विशाल पटेल द्वारा पिछले दशक में किए गए जल संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कार्य को विस्तृत तौर पर किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा किसानों को वर्षा जल संरक्षण हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं सुझाव दिए। ब्लॉक उद्यानिकी अधिकारी, तहसीन खान द्वारा सूक्ष्म सिचाई एवं विभिन्न योजनाओं पर की जानकारी किसान भाइयों से साझा किया गया।
क्षेत्र से विलुप्त होती हुई ‘क्षत्री धान’ के 1 किलो बीज को कलश में सजाकर अमेहटा सीमेंट प्लांट वर्क्स के हेड एच.आर. एवं सांगवारा सरपंच श्री सत्यप्रकाश पटेल के करकमलों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के अतिथि को सौंपा गया। यह इस संगोष्ठी के आकर्षण का बिंदु रहा, इस बीज को भविष्य में जियो टैगिंग एवं शोध हेतु उपयोग किया जायेगा जिससे हमारे देशी बीज रूपी धरोहर सुरक्षित रहे। सभी किसान भाइयों ने इस मुहिम का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में अमेहटा प्लांट के हेड एच.आर. श्री राजेश सिंह द्वारा किसानों को संबोधित किया गया एवं ऐसे नियमित किसान संगोष्ठी करते रहने का सुझाव दिया गया। किसान संगोष्ठी में कैमोर कृषि उद्यमी फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के सभी बोर्ड आफ मेंबर्स भी शामिल हुए एवं उसके अध्यक्ष श्री आश्चर्य तिवारी द्वारा कंपनी का परिचय देते हुए सदस्यता ग्रहण करने हेतु किसानों को संबोधित किया गया।
यह पूरा कार्यक्रम अदाणी फाउंडेशन से श्री पंकज द्विवेदी, श्री अमित सोनी व परियोजना अधिकारी श्री पी.के. कुशवाहा के सतत् मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाएफ संस्थान से श्री प्रमोद कुमार, परियोजना इंजीनियर श्री शशांक सिंह राजपूत, पशुधन केन्द्र प्रभारी श्री रामेश्वर गुप्ता व श्री महेश कुमार लोधी व ग्राम खरखरी के श्री जमुना प्रसाद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस ब्यूरो केट्स न्यूज़
ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती