एमपी में 33 इंच बारिश, तेज बारिश के आसार नहीं
मध्य प्रदेश में बने स्ट्रांग सिस्टम से लगातार हो रही बारिश से 2 दिन तक थोड़ी राहत मिल सकती है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कमजोर पड़ने से अगले 2 दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 29-30 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा, जिससे सितंबर के पहले हफ्ते में तेज बारिश से होगी। राजधानी भोपाल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मंगलवार सुबह से शहर में धूप खिली हुई है। इस बार जून, जुलाई और अगस्त में मानसून सीजन के कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अब तक प्रदेश में सीजन की 88 फीसदी यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया है इसके अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर खजुराहो, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल बाणसागर बांध, उमरिया बांधवगढ़ और कटनी में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मुरैना, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, शिवपुरी, गुना, विदिशा उदय गिरि, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर भेड़ाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, बालाघाट, मंडला, सुबह के समय डिंडोरी, अनुपपुर अमरकंटक, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी बावनगजा, धार मांडू, खरगोन महेश्वर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
दो दिन मानसून की एक्टिविटी कम मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से एक्टिविटी कम हो गई। जिससे आज 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली रहेगी। वेद प्रकाश के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन गुना, सीधी, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है। जिससे चलते प्रदेश में भारी बारिश हो रही थी। 27 और 28 अगस्त को बारिश धीमी पड़ने के बाद 29 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगी।