सिंगरौली रिश्वतकांड मामला:सीबीआई डीएसपी सहित चार को कोर्ट ने भेजा जेल
सिंगरौली में हुए रिश्वत कांड के मामले में अपने ही विभाग की गिरफ्त में आए सीबीआई डीएसपी और एनसीएल अफसर सहित चार आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बीते 16 अगस्त को सिंगरौली में हुई छापेमारी के बाद सीबीआई की गिरफ्त में आए डीएसपी और एन सीएल के अधिकारी सहित चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपियों में रिश्वतकांड का मिडिलमैन रवि शंकर सिंह और उसका गुर्गा भी शामिल है। सीबीआई मामले अभी लगातार मामले की जांच कर रही है। दर्शल सीबीआई दिल्ली की टीम ने 16 अगस्त को जबलपुर में पदस्थ अपने ही विभाग के डीएसपी जॉय जोसेफ दामले को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सिंगरौली में गिरफ्तार किया था। यह रकम उसने एनसीएल सिंगरौली के अफसर के भ्रष्टाचार की जांच की रिपोर्ट में क्लीन चिट दिए जाने के लिए ली थी। सीबीआई ने इसी दिन इस पूरे मामले के मिडिलमैन रवि शंकर सिंह डायरेक्टर बसंत इंजीनियरिंग के गर्ग दिवेश सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जो एनसीएल के अधिकारियों द्वारा दी गई रकम को लेकर जबलपुर डीएसपी को देने आया था, इसके बाद से सीबीआई दिल्ली की टीम ने सिंगरौली में एनसीएल अधिकारियों को ठिकाने पर छापेमारी भी की थी। बहरहाल सीबीआई की टीम अभी इस रिश्वत कांड मामले की जांच में जुटी है