बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में देर रात मकान की दीवार ढहने से दंपती की मौत हो गई। गनीमत रही कि उनके तीनों बच्चे हादसे के वक्त बाहर सो रहे थे, वह सुरक्षित हैं। मझौली के वार्ड-12 में हुई इस घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पति-पत्नी की मौत
मझौली के वार्ड-12 निवासी दंपती बुधवार रात अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई और पूरा मलबा दंपती के ऊपर आ गया। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

तेज बारिश बनी आफत
मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, रात को भारी बारिश हुई थी, जिस कारण हमारे घर से सटी कच्ची दीवार ढह गई। जब तक मलबा हटाया गया, भाई और भाभी की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

ब्यूरो राज गुलाटी 

Leave A Reply

Your email address will not be published.