गोवंश को आवारा सड़कों पर छोड़ने वाले पशुपालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

कटनी थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखिलेश दहिया द्वारा आज दिनांक 30 अगस्त को हाईवे व अन्य सड़कों पर पशुपालकों द्वारा गोवंश या अन्य मवेशियों को जानबूझकर अथवा अपेक्षापूर्ण सार्वजनिक सड़क एवं स्थान पर आवारा छोड़ दिया जाता है जिससे वह सड़क पर विचरण करते हैं और उक्त कारण से पशुओं के सड़क दुर्घटना से मृत्यु एवं जनहानि होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिससे सार्वजनिक सड़क पर गौवंश व अन्य पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों 1.श्यामलाल पिता मनसुख 2.ज्योति गुप्ता पति प्रमोद गुप्ता 3. रामसेवक पिता प्रेमलाल 4.जयप्रकाश पिता धनीराम विश्वकर्मा 5.राजू पिता किशोरी नि. छपरा6.विष्णु प्रसाद पिता कालूराम 7.रामस्वरूप पिता लल्लू काछी निवासी देवरी 8.रामप्रकाश पिता धीरज मोर्य निवासी सिहुडी 9. पुन्नू लाल प्रताप सुखीलाल चौधरी 10. रमेश काछी पिता कोजी लाल काछी निवासी सलैया फाटक का कृत्य भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा- 223 के तहत दंडनीय पाए जाने से थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 446/ 24 धारा -223 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसके साथ ही यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.