क्राइम ब्रांच ने कुख्यात सटोरिए को दबोचा
जबलपुर की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर सटोरियों की कमर तोड़ने का काम शुरू किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन के कोनी कला मोड़ पाटन मे कुख्यात सटोरिया वार्ड नं 8 गुरु मोहल्ला पाटन निवासी 41वर्षीय सोनू राठौर पिता रामगोपाल राठौर एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार में सट्टा लिख रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त सटोरिए को धर दबोचा जिसके पास से लाखों की सट्टा पट्टी एवं 4630 नगद जप्त करते हुए कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही मे क्राइम ब्रांच के एसआई अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोहम्मद इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी व पाटन थाना के एसआई जितेंद्र दुबे की सरहनिया भूमिका रही ।