धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर हो गई, भिड़ंत के बाद कंटेनर के केबिन में अचानक आग लग गई, आपको बता दें की शनिवार को गणपति घाट पर ट्रक उतर रहा था और पीछे से कंटेनर आ रहा था उसके बाद जोरदार टक्कर हो गई। कंटेनर के केबिन में आग लगने के बाद आग की लपट दूसरे ट्रक पर भी पहुंच गई जानकारी लगते ही धामनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दें कि धार में हुई दिशा बैठक में धार महू सांसद सावित्री ठाकुर ने अधिकारियों पर गणपति घाट पर कुछ दिन पहले हुई मां बेटे की मौत पर भी नाराजगी जाहिर की थी। गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।