मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव के उठावना कार्यक्रम आम जनता ने श्रद्धांजलि अर्पित की
कैमोर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव के उठावना कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में गणमान्य नागरिकों और आम जनता ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित मोहन यादव जी के निजनिवास गीता कॉलोनी उज्जैन में खादी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया,म.प्र. हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा कटनी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान पहुँचकर श्रृद्धांजलि सभा में सम्मलित होकर दिवंगत आत्मा पूनमचंद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री और उनके परिवारजनों ने इस भावुक अवसर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले समस्त आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती