IND vs BAN: बांग्लादेश के वो खतरनाक बल्लेबाज, जो भारत के खिलाफ जमकर बनाते हैं रन
India vs Bangladesh test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। यहां तक कि बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश इस बार पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत आ रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू होने जा रही यह सीरीज रोमांचक साबित हो सकती है।
लिटन दास जैसे युवा खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, जिसका संकेत उनका 74.64 का स्ट्राइक रेट है। दास ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं।