इन 15 जिलों में मानसून दिखाएगा दम, बारिश होगी झमाझम
मध्य प्रदेश में मानसून दम दिख रहा है, जहां मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। ग्वालियर और चंबल अंचल में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं मालवा-निमाड़ अंचल सूखे नजर आ रहे हैं। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग समेत 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जहां इसी के चलते भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिन 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, रीवा, विदिशा, जबलपुर भोपाल है।
मध्य प्रदेश में मानसून का मजबूत सिस्टम एक्टिव हुआ है, जहां यह सिस्टम सितंबर माह का सबसे एक्टिव सिस्टम बताया जा रहा है। मानसून की एक्टिविटी अब अपने अंतिम चरण में है, जहां मानसून की विदाई से पहले अब एक मजबूत सिस्टम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव हुआ है, जो संपूर्ण मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश करवा सकता है