रोजाना 10 हजार कदम चलने का असली सच जानते हैं आप? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

पैदल चलना एक ऐसी एक्टिविटी है जिसको फिटनेस के लगभग हर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है. आमतौर पर यदि कोई व्यक्ति दिन में लगभग 1.5 से 2 मील की दूरी तय करता है तो वह करीब 3000 से 4000 कदम चलता है. इतने कदम चलकर भी आप असमय किसी बीमारी से होने वाली मौत के खतरे को कम कर सकते हैं और अगर आप इससे आधे से थोड़ा ज्यादा भी चल पाएं,तो दिल की बीमारियों से मौत का खतरा कम कर सकते हैं. इनके बारे में यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में एक अध्ययन भी प्रकाशित हो चुका है. लेकिन सवाल यही है कि अगर आप रोजाना 10 हजार कदम चलने का लक्ष्य बना रहे हैं, तो इससे क्या होगा?

आपने आमतौर पर सुना ही होगा कि कम से कम 10 हजार कदम प्रतिदिन चलना ही चाहिए. मजेदार बात यह है कि रोज 10 हजार कदम चलने का टारगेट किसी वैज्ञानिक खोज से नहीं, बल्कि एक मार्केटिंग अभियान से पैदा हुआ था. ज्यादा चलने के अपने फायदे जरूर हैं, लेकिन रोज 10 हजार कदम चलना कोई जादुई नुस्खा नहीं है. यहां तक कि 4 हजार कदम भी फायदेमंद हो सकते हैं. सबके अपने फायदे हैं. जैसे कि जेएएमए के एक रिसर्च में यह पाया गया है कि अधिक चलने से निश्चित तौर पर फायदा होता है और यह भी निष्कर्ष निकालता है कि प्रति दिन आइडल स्टेप्स की संख्या 9000 से 10,500 के बीच होनी चाहिए.

चलने का टारगेट को बदलना जरूरी
उम्र, फिटनेस लेवल और सेहत जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए, हर दिन चलने का लक्ष्य बदलना चाहिए. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर की काम करने की क्षमता कम हो जाती है, इसलिए हमें पहले की तुलना में हर कदम पर ज्यादा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है. इसलिए हमें पहले जितना लाभ पाने के लिए कम चलने की जरूरत हो सकती है. जवानी में हर दिन 8 से 10 हजार कदम चलना एक अच्छा लक्ष्य हो सकता है, वहीं बाद के जीवन में 6000 से 8000 कदम चलना भी पर्याप्त हो सकता है. तो अगर आप सीधे 10 हजार कदम का लक्ष्य रख रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि आप इस समय कितने कदम चल रहे हैं. यह जानने से आपको एक बेसलाइन मिल जाएगी, जिससे आप धीरे-धीरे अपने कदमों की संख्या बढ़ा सकते हैं. हर दो हफ्ते में 1000 एक्स्ट्रा कदम जोड़ना एक बढ़िया रणनीति हो सकती है ताकि आपका शरीर इस नई दिनचर्या को आसानी से अपना सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.