शेख हसीना के तीन करीबी नेताओं पर हत्या के दो और नए केस

ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और गिरफ्तार किए गए उनके करीबी सहयोगियों पर धड़ाधड़ नए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आज पूर्व कानूनमंत्री अनीसुल हक, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निजी उद्योग मामलों के सलाहकार सलमान एफ रहमान और पूर्व आईसीटी राज्यमंत्री जुनैद अहमद पलक को आज दो और हत्या मामलों में गिरफ्तार किया गया। इन्हें पहले ही हत्या जैसे संगीन आरोपों में सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। द डेली स्टार की खबर के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरफतुल रकीब की अदालत ने आज जांच अधिकारियों की तीनों को हत्या के नए मामलों में गिरफ्तार करने की अर्जी मंजूर कर ली। इसके अलावा पूर्व समाज कल्याणमंत्री दीपू मोनी को हत्या के तीन मामलों में गिरफ्तार करने की औपचारिकता पूरी की गई। एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक मोजम्मल बाबू को एक हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया। हाल ही में हुए सामूहिक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों को लेकर सभी मामले बड्डा पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच बाबू को ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरफतुल रकीब की अदालत में पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.