एमपी नगर जोन टू में बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट की वजह से एक मैकेनिक की दुकान में आग लग गई

भोपाल ।  एमपी नगर जोन टू में रविवार रात बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट की वजह से एक मैकेनिक की दुकान में आग लग गई। जिससे वहां रखे चार दो पहिया वाहन भी जल गए। जब यह घटना हुई, उस समय दुकान बंद थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल और दुकानदार पहुंचे और आग पर काबू पाया। नगर निगम के अग्निशमन प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि एमपी नगर जोन टू में लश्कर गजक के पास एक दुकान मैकेनिक की दुकान है। यहां आग लगने की सूचना रात में 9.55 बजे फायर कंट्रोल रुम में दी गई थी। जिसके बाद मौके पर बोगदा पुल, फतेहगढ़ और कबाड़खाना समेत अन्य फायर स्टेशनों से सात दमकलें भेजी गई। दुकान बंद होने से दमकलकर्मी बाहर की आग बुझाते रहे, बाद में दुकानदार भी आया। दुकान खुलने के बाद अंदर की आग बुझाई गई। रात करीब 10.45 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इधर दुकानदार ने बताया कि दुकान में चार दो पहिया वाहन बनने के लिए आए थे, लेकिन रात अधिक होने से उनका सुधार नहीं हो पाया और उन्हें दुकान में रखकर घर चला गया था। आग लगने से दुकान के अन्य सामान के साथ ग्राहकों के वाहन भी जल गए।

आइल से चपेट में आइ दुकान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में करीब 10.30 बजे ही से ही बिजली के पोल में शार्ट सर्किट हो रहा था। जिससे इसकी चिंगारी जमीन पर गिर रही थी। वहीं जमीन पर काफी मात्रा में मैकेनिक की दुकान का आइल पड़ा था। जिसमें चिंगारी से आग पकड़ ली और इससे दुकान भी चपेट में आ गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.