Haryana: 17 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, PM मोदी समेत BJP के अन्य दिग्गज रहेंगे मौजूद

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के बाद बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा की नई कैबिनेट 17 अक्टूबर को शपथ लेगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नई सरकार के मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचकुला के परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

इससे पहले पंचकूला के उपायुक्त (डीसी) डॉ. यश गर्ग ने बताया था कि हम कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को तैयार कर रहे हैं। हरियाणा में भाजपा की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के वास्ते उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है। भाजपा ने चुनाव के दौरान यह संकेत दिया था कि यदि हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिये उसकी पसंद होंगे।

 

सैनी मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने थे और वह अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीट में से भाजपा को 48 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट पर जीत मिली है, जबकिजननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) का खाता भी नहीं खुला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.