नाबालिग ने घरवालों को आलू के पराठों में मिलाई नींद की गोलियां और बॉयफ्रेंड के साथ फरार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior MP) में मां और बहन को आलू के पराठे में बेहोशी की दवा (Anesthetics) मिलाकर खिलाने में बाद नाबालिग किशोरी अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ फरार हो गई. फरार होने से पहले नाबालिग ने पूरी प्लानिंग की थी. जब रविवार सुबह परिजन की नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और बेटी गायब थी. अलमारी से पुश्तैनी गहने, एक लाख रुपये कैश भी गायब था. घटना शहर के गोला का मंदिर नारायण विहार में शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है.. नाबालिग का दोस्त भी गायब है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की पड़ताल शुरू कर दी है.

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार में रहने वाला एक परिवार का मुखिया दिल्ली में किसी कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर की नौकरी करता है. यहां उसकी पत्नी और 2 बेटियां रहती है. बड़ी बेटी 17 साल की है. जब आज सुबह 9 बजे मां और बेटी की नींद खुली तो काफी देर हो चुकी थी. मां ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी घर से गायब थी. अलमारी में रखा 2 लाख रुपये कीमत के पुश्तैनी सोने और चांदी के गहने, एक लाख रुपये नगद गायब थे.

बेटी ने खिलाया था खाना
इसके बाद मां को समझते देर नहीं लगी कि उनकी बेटी रात को घर से भाग गई है. महिला ने सबसे पहले अपने पति और पुलिस को मामले की सूचना दी. किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने शाम का खाना बनाया था. उसने आलू के पराठे बनाए थे. सभी को बहुत प्यार से खाना खिलाया था, लेकिन उसने खुद आलू के पराठे नहीं खाए थे. उस समय तो मां को यह बात सामान्य लगी, लेकिन जब वह पूरा कांड कर गई है तो उन्हें सब समझ में आया. किशोरी ने बॉयफ्रेंड की मदद से नींद की गोलियां मंगाकर आलू पराठा में मिलाई थी, जिससे सभी गहरी नींद में सो गए और वह अपने इरादों में सफल हो गई. जब बेटी घर पर न मिलने के बाद पड़ोस में रहने वाले उस लड़के के घर किशोरी के परिजन पहुंचे जिसके साथ उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.