2 नवम्बर से 17 नवम्बर को होगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला
जयपुर । राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 (International Pushkar Fair 2024) का आयोजन 2 नवम्बर से 17 नवम्बर को होगा। मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मेले की भव्यता को बरकरार रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय बैठक हुई। बैठक में मेले को लेकर सुझाव मांगे गए। विश्व पटल पर पुष्कर मेले की पहचान है। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। इस दौरान पशु मेले भी आयोजित होगा। इसमें होने वाली प्रतियोगिताएं भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा ने सृष्टि यज्ञ किया था। कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक यज्ञ हुआ था। लिहाजा, इन पांच दिनों में पंच तीर्थ स्नान का विशेष महत्व है। इन पांच दिनों में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री देश के कोने-कोने से पुष्कर आते हैं और धार्मिक प्रयोजन के साथ-साथ मेले में मनोरंजन का भी आनंद लेते हैं। मेले की भव्यता को बरकरार रखते हुए तैयारी की जा रही है। मंगलवार को पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला समिति की बैठक हुई।
बैठक में मौजूद जल संसाधन मंत्री और पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि इस बार पशुओं की शोभायात्रा भी निकालने का प्रस्ताव आया है। मेले में ख्यातनाम कलाकारों को बुलाने पर जोर दिया गया। पुष्कर सरोवर के सभी घाटों, ब्रह्मा मंदिर और प्रमुख धार्मिक स्थानों पर अच्छी विद्युत सज्जा करवाने का प्रस्ताव है।