झांसी में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, पिता और दो बेटों की मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुसरांय थाना क्षेत्र में मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर -ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस हादसे में पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई। जबकि, छह अन्य मजदूर भी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि गुरुसरायं थाना क्षेत्र के सरसेड़ा गांव के बाहर कच्ची सड़क पर यह दुर्घटना हुई। गांव से मूंगफली उखाड़ने खेत पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात कारणों से कच्ची सड़क पर पास ही के नाले में पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में बबलू (45) और उसके दो बेटों दीपक (18) और छोटू (16) की मौत हो गई है, वहीं अन्य छह घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

एसपी ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निकलवाया। पुलिस ने बताया कि नाले में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को पास ही में काम पर लगी एल एंड टी की मदद से निकलवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.