रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर जाने वाले हैं. वह 22 से 23 अक्टूबर 2024 तक रूस की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रित किया है. क्योंकि इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस कर रहा है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी गई है.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी रूस की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों के अपने समकक्षों और कजान में आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. ब्रिक्स के इस साल के शिखर सम्मेलन का टॉपिक ‘वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ है.

शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स की पहल

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मेलन नेताओं को दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि इस शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स की ओर से शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन किया जाएगा और यह भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक मूल्यवान अवसर भी प्रदान करेगा. सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में उस समय मौजूद कई देशों के प्रधानमंत्रियों एवं राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.