छिंदवाड़ा में बवाल: प्रतिमा खंडित होने के विरोध में जुन्नारदेव बाजार बंद, हंगामा कर रहे लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की

 छिंदवाड़ा में भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित होने पर बवाल मचा है। सोमवार (4 नवंबर) को लोगों ने जमकर हंगामा किया।विरोध में जुन्नारदेव बाजार बंद कर दिया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

जानें पूरा मामला 
वार्ड क्रमांक 8 में दो युवकों ने जुन्नारदेव मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा को रॉड से खंडित कर दिया था। विरोध में जुन्नारदेव में माहौल गरमा गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। हिंदूवादी संगठन ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर रात 10.30 बजे थाने का घेराव कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.