महाराष्ट्र चुनाव: पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, बोले- घर-घर पहुंचाएं- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा

महाराष्ट्र चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (16 नवंबर) को महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक हैं तो सेफ हैं का संदेश हर घर तक पहुंचाएं। पीएम ने महाविकास अघाड़ी (MVA) पर निशाना साधा और झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

महायुति सरकार पर जनता को भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महायुति सरकार के ढाई साल के काम से प्रभावित है। उन्होंने कई सभाओं में जनता के प्रेम को महसूस किया। मोदी बोले, “लोग चाहते हैं कि अगले पांच साल भी यही सरकार सत्ता में रहे। महाराष्ट्र में गूंज रहा है, ‘भाजप-महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे’।”

कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “जब तक SC-ST-OBC समाज जागरूक नहीं हुआ था, कांग्रेस को केंद्र में बहुमत मिलता था। लेकिन अब यह समाज एकजुट है और कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। कांग्रेस अब इन समुदायों को बांटने की साजिश कर रही है।”

एक हैं तो सेफ हैं’ का संदेश
प्रधानमंत्री ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि उनकी एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैंने इस विचार को सिर्फ आवाज दी है। लेकिन अघाड़ी वाले इस एकता पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.