Jharkhand Exit Poll: एग्जिट पोल के बाद इस नेता ने की भविष्यवाणी, BJP को दी इतनी सीटें

Jharkhand Exit Poll: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त (Jharkhand Election) होने के बाद एग्जिट पोल सामने आए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल (Jharkhand Election Exit Poll) में झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है वहीं एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल ने प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाई है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बड़ा बयान दिया है। बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए और बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है।

बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी को दी 51 सीट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में एनडीए 81 विधानसभा सीटों में से 51 सीट पर जीत दर्ज करेगा। लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के क्षेत्र बरहेट का रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके जो पहले प्रभारी रहे उन पर हजारों करोड़ों रुपया की गड़बड़ी का मामला है। वहां पर अवैध खनन करवाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है, ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार जिससे आम जनता परेशान थी। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी है।

इस बार प्रदेश में आएगा बदलवा-चंपई

बीजेपी नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने एग्जिट पोल के बाद दावा किया है कि इस बार प्रदेश में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल अपना काम कर रहे हैं। हम हर विधानसभा क्षेत्रों में गए हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगार लोग निराश हैं, छात्र निराश हैं इसलिए बदलाव सुनिश्चित है।

दो चरणों में हुआ चुनाव

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न हुअ है। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकेत दिया है। CHANAKYA STRATEGIES ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है और झामुमोनीत गठबंधन को 35 से 38 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.