महराष्ट्र में सीएम कुर्सी एक………………लेकिन कुर्सी पर बैठने वाले दावेदार अनेक

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान शनिवार को होगा। लेकिन इसके पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से कई नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हो सकते है। जहां सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी दोनों के दावे हैं, कि 23 नवंबर को जब वोटों की गिनती होगी तब जनता उन्हें चुनकर सदन में भेजेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया था कि उनकी पार्टी की अगुवाई में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। लेकिन उनका बयान सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के गले नहीं उतरा। उनके बयान पर पलटवार करते हुए पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार करेंगी।

वोटर्स ने वोटिंग के जरिए शिंदे को अपनी पसंद बता दिया 
राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले से कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं, तब फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसका ऐलान करना चाहिए। बता दें कि एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) हैं। जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गुट हैं, जिन्होंने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार उनकी ही बनेगी। अधिकतर एग्जिट पोल में भी महायुति के सत्ता में बने रहने का अनुमान लगाया गया है। महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। महाराष्ट्र के वोटर्स ने वोटिंग के जरिए शिंदे को अपनी पसंद बता दिया है। मुझे लगता है कि शिंदे का पूरा हक है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनें। हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते है।

प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया
बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, तब सिर्फ और सिर्फ फडणवीस हैं। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजीत के नाम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजें जो भी हो, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में होगी। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और फिर इस पर फैसला लिया जाएगा। बीजेपी नेता दरेकर ने कहा कि महायुति अगली सरकार बनाने जा रही हैं। उन्होंने महाविकास अघाड़ी के सत्ता में लौटने की संभावना को खारिज कर कहा कि विपक्षी गठबंधन अंदरूनी कलह से जूझ रहा है। महाराष्ट्र के लोगों ने स्पष्ट जनादेश देने जा रहा है। मुख्यमंत्री महायुति से ही होगा ना कि महाविकास अघाड़ी से। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की पटोले की हसरतें कुछ नहीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.