कटनी जीआरपी रेल पुलिस ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से मुखबिरों की सूचना पर दबिश देते हुए दो युवकों को गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अलग-अलग लगभग 4 लाख रूपए कीमती 20 किलो गांजा बरामद किया गया है।
इस पूरे मामले में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर 5 के जबलपुर छोर में दो सिरमुडे युवक बैग में भरी मात्रा में गांजा लेकर खड़े हैं। मुखबिरों की सूचना पर तत्काल जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्हे अरेस्ट करते हुए उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमे करीबन 20 किलो अवैध गांजा भरा हुआ था। जीआरपी पुलिस ने दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया की वे लोग उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के सरघुआ थाना अंतर्गत ग्राम सुरसेन निवासी है अरेस्ट हुए आरोपियों के नाम टिक्कू उर्फ अवनीश व चित्रकूट केे ही कर्वी थाना अंतर्गत कसहाई निवासी मोनू उर्फ रमाकांत है। जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि दोनों युवकों के बैग से अलग-अलग 4 लाख रुपए के लगभग के 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। दोनों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। अरेस्ट हुए दोनो युवक अवैध गांजा रायपुर से चित्रकूट ले जा रहे थे।
ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा