सनकी सीरियल किलर का खुलासा, ’25 दिन में किए 5 रेप और मर्डर’

गुजरात के वलसाड से पुलिस ने एक सीरियल किलर को अरेस्ट किया है. वलसाड में पिछले दिनों 12वीं की छात्रा का रेप (Rape) करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को इस मामले में अरेस्ट किया है. आरोपी ने पूछताछ में छात्रा के रेप और हत्या का अपराध स्वीकार किया है. साथ ही, उसने दावा किया है कि पिछले 25 दिनों में उसने 5 और महिलाओं का रेप और मर्डर किया है. इस दावे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.

दिव्यांग है आरोपी, ट्रेनों में मुफ्त यात्राएं कर महिलाओं को बनाता था शिकार 
ललसाड के पारडी पुलिस थाने में 12वीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने पूरे शहर और सार्वजनिक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसे अरेस्ट किया. आरोपी की पहचान हरियाणा के राहुल सिंह जाट के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि दिव्यांग होने की वजह से वह ट्रेनों में फ्री यात्रा किया करता था. 5 और महिलाओं के रेप और हत्या के उसके दावे के बाद पुलिस टीम भी हैरान रह गई है. अब बाकी घटनाओं की भी डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.