संसद सत्र: लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित; राहुल गांधी बोले-अडाणी को जेल में होना चाहिए

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार(27 नवंबर) को एक बार फिर से अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अडाणी के खिलाफ आरोपों को लेकर लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी अडाणी मुद्दे काे लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। वहीं, राहुल गांधी ने एक बार फिर से गौतम अडाणी के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी हुआ था हंगामा
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन(26 नवंबर) को राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान की मर्यादा का जिक्र किया, जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने 54 साल के योगदान की बात कही। इस बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी।

राहुल गांधी बोले- अडाणी को बचा रही है सरकार
संसद सत्र से पहले कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडाणी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अडाणी की ओर से आरोपों से इनकार किए जाने पर कहा कि क्या आपको ऐसा लगता है कि अडाणी अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल करेगा? आप किस दुनिया में जी रहे हैं, वह तो इन आरोपों से इनकार करेगा ही। अडाणी के ऊपर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। अडाणी पर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। सैकड़ों लोगों को छोटे-मोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। पॉइंट यह है कि अडाणी जैसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार उसे बचा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.