मौसम: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में दिन और रात का टेम्परेचर लुढ़का, मंडला में सबसे ज्यादा 6.5 डिग्री ठंड
MP weather update: मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है। तापमान लगातार लुढ़क रहा है। पिछले 24 घंटों में 16 जिलों में दिन और रात का पारा 2.2 डिग्री तक गिरा है। मंडला में सबसे कम 6.5 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड हुआ। भोपाल, जबलपुर समेत 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक एमपी में सर्दी का असर ऐसा ही रहेगा। दिसंबर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।
इन शहरों में रात को ज्यादा ठंड
मंडला में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में 7.2, उमरिया 7.5, जबलपुर 9, नवगांव 8.6, रीवा 9.6, सतना 10.6, टीकमगढ़ 10.7, ग्वालियर 10.9, बैतूल 10.5, भोपाल 10.2 और राजगढ़ में रात का पारा 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। इंदौर में 13.2 और उज्जैन में 12.2 तापमान दर्ज हुआ है।
इन जिलों में दिन का पारा सबसे कम
दिन के तापमान पर नजर डालें तो पचमढ़ी का पारा सबसे कम है। यहां 23.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। बैतूल 26.2, भोपाल 27, इंदौर 27.6, रायसेन 27.2, दमोह 28.6, जबलपुर 26.8, नरसिंहपुर 24.8, रीवा 26.8, सिवनी 26, सीधी 24.4 और उमरिया में 26.9 डिग्री दिन का पारा रिकॉर्ड किया गया।
दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से जेट स्ट्रीम हवाओं की रफ्तार ज्यादा है। पश्चिम-उत्तर भारत में 2 से 3 दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो सकता है। जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार तेज हो जाएगी और एमपी भी इसकी चपेट में आ जाएगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिसंबर के पहले सप्ताह में ही एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।