Bigg Boss 18 में हुआ शॉकिंग एविक्शन, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की ग्लैमरस अदाओं का नहीं चला जादु …
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि ईशा सिंह (Eisha Singh) घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं. घर में आते ही तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था. बिग बॉस ने हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान ऐलान किया था कि जिस वाइल्ड कार्ड ने अब तक घर में कोई भी रिश्ते नहीं बनाए हैं. उन्हें मिड वीक एलिमिनेशन में बेघर कर दिया जाएगा.
बिग बॉस 18 के घर से अदिति मिस्त्री हुई आउट?
बता दें कि शो से एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस घर के तीनों वाइल्डकार्ड को बुलाते हैं. वहीं घरवालों को बताना होता है कि कौन इस घर में रहने के लायक है और किसे बाहर जाना चाहिए. जहां करण एडेन रोज (Eden Rose) को बचाते हैं. वहीं ईशा यामिनी (Yamini Malhotra) का नाम लेती हैं. अब बिग बॉस तक के ट्वीट के मुताबिक अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) घर से एलिमिनेट हो गई हैं.