‘चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, हर सवाल का मिलेगा जवाब’, EC ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया
कांग्रेस ने हरियाणा के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेर-फेर का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे. इन्हीं सवालों के बाद चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के डेलीगेशन को शाम पांच बजे चर्चा के लिए बुलाया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने एक फिर दोहराया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. चुनाव में आयोग ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.
चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कांग्रेस को अपनी अंतरिम प्रतिक्रिया में हर चरण में उम्मीदवारों/उनके एजेंटों की भागीदारी के साथ पारदर्शी प्रक्रिया को दोहराया है. आयोग ने कांग्रेस की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
निर्वाचन आयोग ने अपने जवाब में दोहराया कि यह प्रक्रिया पारदर्शी थी और हर चरण में उम्मीदवारों या उनके एजेंट की भागीदारी शामिल थी. आयोग ने कांग्रेस की वैध शिकायतों की समीक्षा करने और पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देने का भी आश्वासन दिया.