पुलिस को देख पहाड़ी से कूदा कुख्यात शिब्बू खान, गिरफ्तारी से पहले टूटे पैर

जबलपुर : जबलपुर का कुख्यात बदमाश आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जो 1 नवंबर से दिनेश झारिया की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से उसके मदन महल पहाड़ी पर होने की सूचना मिली थी। जैसे ही गढ़ा थाना पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पहाड़ी से कूद गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई। पहाड़ी से कूदने पर उसके दोनों पैर टूट गए थे। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है।

बता दें कि आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान सूपाताल छुई खदान का रहने वाला है। उसके ऊपर अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की है। गढ़ा थाना सीआरोपी ने पुरानी रंजिश में 1 नवंबर को गढ़ा निवासी दिनेश झारिया की निहाल केवट, राधे, अज्जू और बुच्ची के साथ मिलकर चाकू मार कर हत्या कर दी थी। गढ़ा थाना पुलिस ने शिब्बू के सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शिब्बू फरारी काट रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.