तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, मौके पर मौत

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी रोड पर सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। एक सवारी बस ने पीछे से मोपेड सवार 24 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर गई, और तभी बस का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बिलहरी मॉडल टाउनशिप गली नंबर 3 निवासी 24 वर्षीय ज्योतेश्वरी कोरी अपनी मोपेड (क्र. MP-20-SM-7898) से किसी काम के सिलसिले में एकता मार्केट की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह गुजराल इंडियन गैस एजेंसी के सामने पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस (क्र. MP20-P.A-1189) के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद, ज्योतेश्वरी संभल पाती, उससे पहले ही बस का पिछला चक्का उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा देख आसपास के लोग हतप्रभ रह गए, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.