हर दिल तक पहुंचेगा ‘पुष्पा’… मेकर्स ने किया ऐसा इंतजाम, जो देख-सुन नहीं सकते, वो भी उठाएंगे फिल्म का लुत्फ

अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 आखिरकार कल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में फहाद फासिल भी हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी हाइप है. साथ ही फिल्म के मेकर्स भी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स ने दिव्यांगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. फिल्म को देखने और सुनने में असर्मथ लोगों को दिखाने का इंतजाम ‘पुष्पा-2’ के मेकर्स ने कर दिया है.

‘पुष्पा 2’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग, लंबे समय से अल्लू अर्जुन की फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के गाने और ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया है. वहीं हाल ही में मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट करके दर्शकों का दिल जीत लिया.

कौन से एप पर देख सकते हैं फिल्म?

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने ये अनाउंसमेंट उन दर्शकों के लिए की है जो देखने और सुनने में सक्षम नहीं है. उनके लिए मेकर्स ने फिल्म एंजॉय करने के लिए एक अलग प्लान बनाया है. मैत्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक नोट शेयर किया जिसमें बताया गया है कि सबसे बड़ी भारतीय फिल्म का आनंद सभी को लेना चाहिए, दृष्टि बाधित और सुनने में असर्मथ दर्शकों के लिए ग्रेटा और मूवीबफ एक्सेस ऐप्स पर ऑडियो डिटेल और क्लोज कैप्शन के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ को देखा जा सकता है. यानी पुष्पा हर उस दिल तक पहुंचेगा जो ना उन्हें देख सकते हैं और ना सुन सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.